¡Sorpréndeme!

UP Meat Ban News : योगी का फरमान.. नवरात्र में ना खुले मीट दुकान ! Breaking News | ABP News

2025-03-31 23 Dailymotion

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है...लेकिन कई राज्यों में नवराज में मीट पर पाबंदी की मांग की गई.. तो यूपी में नवरात्र में मीट की दुकाने खोलने पर पाबंदी है.उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मीट मछली और अंडे की दुकानों को निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में दुकानें न खोली जाएं...वहीं रामनवमी के दिन मीट-मछली से जुड़ी सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी...तो इसी तरह का आदेश वाराणसी नगर निगम ने भी जारी कर दिया है...वहां तो नवरात्रि के सभी दिनों में नगर निगम के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं...ऐसा ही आदेश मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों पर जारी किया गया है तो मुंबई में शिवसेना शिंदे के नेता संजय निरूपम ने भी नवरात्रि के दौरान इसी तरह की मांग की है...